Saturday - 2 November 2024 - 4:17 PM

टीवी- घड़ी नहीं महिलाओं को है स्मार्टफोन की लत: रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। बदलती प्रौद्योगिकी के दौर में स्मार्टफोन लोगों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल डेटा की आसान उपलब्धता और सस्ती दरों के कारण स्मार्टफोन पर लोगों की निर्भरता लगातार बढ़ रही है। शहरों में स्मार्टफोन ही अब मनोरंजन के प्राथमिक स्रोत बन गये हैं।

साइबर सुरक्षा संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी नॉर्टन लाइफलॉक इंक की इंडिया डिजिटल वेलनेस रिपोर्ट के दूसरे संस्करण के अनुसार, टिअर-1 शहरों में करीब 91% लोग मानते हैं कि स्मार्टफोन ने टेलीविजन की जगह ले ली है।

ये भी पढ़े: 25 मार्च से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन: चंपत राय

इसके अलावा स्मार्टफोन ने 87% लोगों के अनुसार कैमरे की, 80% लोगों के अनुसार अलार्म घड़ी की और 72% लोगों के अनुसार संगीत उपकरणों की जगह ले ली है।

ये भी पढ़े: अच्छी सेहत के लिए अच्छा नाश्ता है जरुरी

रिपोर्ट में कहा गया कि मोबाइल फोन खो जाने या छूट जाने की स्थिति में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक घबरा जाती हैं। सर्वेक्षण में शामिल 73% महिलाओं ने और 64% पुरुषों ने माना कि यदि वे घर पर ही स्मार्टफोन भूलकर बाहर निकल जाते हैं, तो वे घबरा जाते हैं।

सर्वेक्षण में शामिल 72% महिलाओं और 60% पुरुषों का कहना है कि वे स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं। नॉर्टन लाइफलॉक के निदेशक (भारत) रितेश चोपड़ा ने कहा कि स्मार्टफोन और डेटा के सस्ते होते जाने से हम अपने जीवन की कई चीजों का विकल्प ऑनलाइन तलाशने लग गये हैं।

हालांकि उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय इस बात को लेकर सजग भी रहना चाहिये कि उनकी जानकारियों का दुरुपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: शादी से ठीक चंद मिनट पहले दुल्हन ने देखा ऐसा कुछ कि…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com