स्पेशल डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बेहद खतरनाक घटना तब देखने को मिली जब यहां पर एक महिला के पैरों को रस्सी से बांधकर सडक़ पर घसीटा गया है।
इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर उसकी बहन के साथ भी धक्का-मुक्की की गई है और उसे जमीन पर गिरा दिया गया । जानकारी के मुताबिक महिला ने पंचायत द्वारा बनाई जा रही सडक़ के लिए उनकी जमीन हथियाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
WB: A primary school teacher in Gangrampur of South Dinajpur dist was tied with a rope, dragged&beaten up by a group of people, allegedly including a local TMC leader Amal Sarkar,after she protested against their bid to acquire her land forcibly for construction of a road.(02.02) pic.twitter.com/zFOYoYlxMW
— ANI (@ANI) February 2, 2020
इसके बाद भीड़ ने इस महिला पर हमला कर दिया। इस भीड़ का नेतृत्व कोई और नहीं टीएमसी पंचायत नेता अमल सरकार कर रहा था। घटना के फौरन बाद यानी रविवार को टीएमसी के जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने पंचायत नेता अमल सरकार को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़े: Economic Survey : विकास दर 6 से 6.5 का अनुमान
उधर इस मामले में पुलिस ने किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पूरी घटना दक्षिण दीनाजपुर जिले के फाटा नगर गांव की बतायी जा रही है।
ये भी पढ़े: ये ईमानदार अफसर बनेंगे नए डीजीपी, योगी ने लगाई मुहर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है। वीडियो पर गौर करे तो मैरून रंग की मैक्सी पहने स्मृतिकोना दास को जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा है। इसके बाद जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया गया और घसीटा गया।
ये भी पढ़े: 11 घंटे के बाद सभी बच्चे सकुशल पहुंचे घर, आरोपी ढेर
ये था मामला
बताया जा रहा है कि घर के आगे सडक़ बनाने की योजना थी। इसके लिए महिला ने 12 फीट चौड़ी सडक़ बनाने के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हो गई थी लेकिन बाद में 12 फीट चौड़ी के बजाये 24 फीट की सडक़ बनाने की बात सामने आई जिसको लेकर सारा हंगामा हुआ है।