Friday - 1 November 2024 - 2:25 PM

अल्ट्रासाउंड सेंटर में युवती की हत्या, रेप के बाद हत्या की आशंका

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर तीन लोगों ने कमरे में सो रहे कर्मचारी को बंद कर दिया। जिसके बाद कमरे में सो रही महिला कर्मचारी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मौजूद कर्मचारी और संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल इस मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि गुन्नौर कोतवाली इलाके के बबराला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी अशोक राणा का निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर है। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अमरोहा जिले का नरेंद्र कुमार और बिजनौर जिले कि 24 वर्षीय युवती कर्मचारी रहती थी।

ये भी पढ़े: रेलवे की कमाई 10 साल में सबसे कम, आय बढ़ाने के लिए ये सुझाव

ये भी पढ़े: ‘रिसर्च के नाम पर गर्भ में ही बर्बाद हो गई थी 2 हजार बच्चों की जिंदगी’

रविवार की रात को युवती और कर्मचारी नरेंद्र कुमार एक ही कमरे में सोए हुए थे। देर रात करीब बाइक सवार तीन युवक अल्ट्रासाउंड सेंटर का मुख्य दरवाजा की जाली तोड़कर अल्ट्रासाउंड सेंटर में घुस गए और कमरे में सो रहे कर्मचारी को एक कमरे में बंद कर दिया।

जिसके बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। युवती की हत्या की घटना की जानकारी गुन्नौर कोतवाली पुलिस को दी गई और वह मौके पर पहुंच गई। युवती की गला दबाकर हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस अधिकारियों ने युवती की हत्या की घटना के बारे में अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक से जानकारी ली। पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान युवती की हत्या के पीछे अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक का ही हाथ होने की तरफ इशारा मिला, तो पुलिस ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़े: पति के नाम पर लिया लोन, पैसा मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां

पुलिस युवती की हत्या का पर्दाफाश करने के लिए अब अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पूछताछ में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश भी हो सकता है।

एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि युवती का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अल्ट्रासाउंड सेंटर के अंदर युवती का शव पड़ा हुआ था। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल और साक्ष्य जुटाने के बाद सबका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े: देश के 256 जिलों में जल संकट

पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान युवती की हत्या के पीछे सेंटर के संचालक और युवती के बीच आपसी विवाद होने की आशंका है जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com