स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक मां ने अपने दूधमुंही बेटी को मौत की सजा दे दी है। दरअसल यूपी के मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपनी दो दूधमुंही बच्चियों को तालाब में फेंक वहां से फरार हो गई है।
इतना ही नहीं उसने फिर दूधमुंही बच्चियों के लापता होने की बात करके सबकों हैरान और परेशान कर डाला। इसके बाद पुलिस ने सारे मामले की जांच की पाया कि सिखेडा क्षेत्र में भिक्की निवासी वसीम की पत्नी नाजमा ने 20 दिन पहले जुडवां बच्चियों को जन्म दिया था। इसके बाद उसका नाम आफरीन और आफिया रखा गया था लेकिन जुडवां बच्चियों से उसकी मां खुश नहीं थी। इसके बाद रविवार को उसने जुडवां बच्चियों को तालाब डालकर मौके से फरार हो गई।
इसके बाद जब पुलिस ने खोजबीन की शुरू की तो पता चला कि मां ने ऐसा किया और बाद शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने नजमा से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि
उसी ने परेशान होकर ऐसा किया है। सुबह उसने अंधेरा का फायदा उठाते हुए तालाब में फेंककर वहां से भाग गई। दोनों बच्चियों के शव तालाब से निकालकर उसका पोस्टमॉटम किया जा रहा है।