Monday - 28 October 2024 - 4:39 PM

स्नेहा सिंह की मौत का क्या है राज

न्यूज़ डेस्क

पाकिस्तान समुद्री सीमा पर तैनात रहीं देश की चार महिला कोस्ट गार्ड अफसरों में शामिल रहीं स्नेहा सिंह कात्यात (30) की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्नेहा का शव पीजीआई के अंसल सिटी स्थित लेवाना सेलेब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट की खुली पार्किंग में पड़ा मिला है। उन्होंने जल्द ही डिप्टी कमांडेंट के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।

हालांकि सीसीटीवी फुटेज में स्नेहा सुबह करीब नौ बजे सीढ़ियों से नौवें तल पर जाते दिख रही हैं। वहीं पुलिस इस घटना को खुदकुशी बता रही है जबकि उनके पति अरविंद ने इसे हादसा बताते हुए तहरीर दी है।

इस मामले की जांच के लिए खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कमान संभाली है उन्होंने कहा कि स्नेहा की मौत हादसा है या खुदकुशी या किसी ने धक्का दिया है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस सुपरवाइजर रामनरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि स्नेहा ने 30 मई को प्रतापगढ़ के निवासी व निजी एयरलाइंस कंपनी में पायलट अरविंद सिंह से प्रेम विवाह किया था। लखनऊ में वे अरविंद, उनके बड़े भाई अजय सिंह और भाभी सुप्रिया के साथ अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 201 में रहती थीं। घटना के दिन स्नेहा और सुप्रिया सुबह घर पर ही थीं जबकि अरविंद व अजय प्रतापगढ़ गए थे।

सुप्रिया ने बताया कि स्नेहा मार्निंग वॉक से करीब आठ बजे वापस आई। दोनों ने साथ चाय पी। फिर स्नेहा बिना बताए निकल गई। उसके थोड़ी देर बाद बिजली मिस्त्री ने खुली पार्किंग में शव पड़ा होने की बात बताई। सफाईकर्मी राजेंद्र ने शव की पहचान की। वहीँ इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके पति अरविंद प्रतापगढ़ से वापस लौटे है।

इनके आधार पर जांच कर रही पुलिस

लखनऊ पुलिस इस घटना को लेकर जिन बिन्दुओं को लेकर जांच कर रही है उनमे सबसे पहले ये है कि 8वीं से नौवीं मंजिल पर जाती दिख रही स्नेहा को किसी ने धक्का तो नहीं दिया? तो वहीँ दूसरी बात ये है कि वह खुदकुशी के लिए नौवीं मंजिल पर गई थीं या फिर किसी ने उन्हें बुलाया था? साथ ही एक अन्य बिंदु यह है कि स्नेहा को नौकरी से इस्तीफा क्यों देना पड़ा? और लखनऊ में ऐसी क्या बात हुई जो मात्र सात दिन बाद ही उनकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सुकीर्ति के मुताबिक, करीब पौने नौ बजे स्नेहा अपार्टमेंट के दूसरी मंजिल स्थित अपने फ्लैट से लिफ्ट की तरफ जाती दिखीं। इसके बाद करीब एक मिनट बाद वह आठवीं मंजिल के सीसीटीवी कैमरे में दिखीं। वहां से वह सीढ़ियों से ऊपरी मंजिल पर जाती हुई दिखीं। वहीं, अपार्टमेंट का सुपरवाइजर रामनरेश करीब पांच मिनट बाद सीढ़ियों ने नीचे उतरता हुआ दिखा। पुलिस रामनरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गोवा जाने को लेकर हुई थी दोनों के बीच कहासुनी

पुलिस के मुताबिक, स्नेहा मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए गोवा जाने वाली थी इसके लिए उन्होंने तीन महीने के कोर्स में दाखिला भी लिया था। उन्हें 16 जुलाई को उसे गोवा जाना था। लेकिन उनके पति अरविंद ने गोवा जाने से मना कर दिया। स्नेहा ने पति से कहा था कि तीन महीने साथ रहकर कोर्स करवा दे। इस पर भी अरविंद राजी नहीं हुआ था।

इसके बाद उसने दस दिन के मेडीटेशन के एक कोर्स में दाखिला लिया। इसके लिए वह 28 जुलाई को जयपुर जाने की तैयारी कर रही थी। इसके लिए भी उसे मना कर दिया था। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है।

जेठानी सुप्रिया नीचे तक नहीं आई

पुलिस के अनुसार, करीब नौ बजे स्नेहा आठवीं मंजिल से नौवीं पर सीढ़ी से जाती हुई दिखीं। वह कब छत से नीचे गिरी या कूदी इसका पता किसी को नहीं चला। स्नेहा का शव पार्किंग एरिया में देखा गया इसके बाद इसके बाद करीब 10.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। वहीं स्नेहा के शव मिलने की जानकारी होने के बावजूद उसकी जेठानी सुप्रिया नीचे तक नहीं उतरी। दो घंटे बाद जब पुलिस पहुंची तो अपने पति को स्नेहा के मौत की सूचना दी।

दो साल से प्रेम प्रसंग होने के बाद लिया शादी का फैसला

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सुकीर्ति माधव के मुताबिक अरविंद और स्नेहा का प्रेम संबंध दो साल से अधिक समय से चल रहा है। उन्होंने डिप्टी कमांडेंट के पद से स्वैच्छिक रिटायरमेंट आठ दिन पहले ही लिया था। स्नेहा ने अरविंद से प्रेम संबंध होने के बाद शादी का फैसला किया। हालांकि स्नेहा ने दो साल पहले नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए नोटिस दे दी थी।

शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त

स्नेहा के शरीर पर टीशर्ट, बरमूडा, कपडे़ अस्त-व्यस्त थे। कपड़े कई जगह से फट गये थे। एक पैर में जूता था जबकि दूसरा शव से काफी दूर गिरा था। पुलिस ने पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है और फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए है।

ये भी पढ़े: बंदूक की नोक पर हाईकोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com