Monday - 28 October 2024 - 7:26 AM

महिला को उसके 5 बच्चों के साथ ऐसे जिंदा जलाया

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। धीरे-धीरे दुनिया में संवेदनाएं खत्म होती जा रही है। इंसान निरंकुशता की सारी हदें पार कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां देर रात घर में सो रही महिला व उसके 5 बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।

ये भी पढ़े: डोली से पहले उठी अर्थी, सुसाइड नोट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़े: Tik-Tok के चक्कर में गोली चली, युवक की मौत

बता दें कि मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव का है। जहां 40 वर्षीय रहामीन अपने पांच बच्चों यसा 12 वर्ष, अनस 8 वर्ष, बुशरा 9 वर्ष, राहिल 14 वर्ष और साफिया 11 वर्ष के साथ रहती है। रहामीन का पति 8 वर्ष पूर्व उसे छोड़कर चला गया था। तभी से वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है।

देर रात अज्ञात युवक द्वारा खिड़की में पाइप डालकर बच्चों और महिला के ऊपर पेट्रोल डाला गया। उसके बाद डंडे में कपड़ा बांधकर आग लगा दी। आग लगने पर महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाया।

पड़ोसियों के आने तक रहामीन, यसा और अनस काफी झुलस चुके थे। वहीं बुशरा, राहिल और साफिया मामूली झुलसे हैं। पुलिस ने महिला और अनस को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

बाद में अनस को दिल्ली रेफर कर दिया गया। एसपी देहात अविनाश पांडे की माने तो मामले में अभी तक कोई भी क्लू हाथ नहीं लग पाया है। मामला गंभीर है। गंभीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े: अंतरिक्ष से बेहद खूबसूरत नजर आता है भारत, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com