जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर बेटी के साथ रेप का इल्जाम लगाने वाली महिला को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला को अब एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जायेगा.
चित्रकूट की रहने वाली इस महिला ने समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति पर इल्जाम लगाया था कि वह अपनी बेटी के साथ किसी काम से मंत्री आवास पर गई थी, जहाँ पर उसे नशा देकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद मंत्री और उनके छह साथियों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया था.
गैंगरेप का शिकार बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला इधर-उधर भटकती रही लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जब उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया तो गायत्री और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मुकदमा चला और गायत्री प्रजापति, अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई. साथ ही तीनों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया.
गायत्री प्रजापति ने इस सज़ा के खिलाफ अपील की थी, जिसकी सुनवाई लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. कोर्ट ने इस मामले में इस महिला को कई बार गवाही के लिए तलब किया लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई. कोर्ट में गवाही के लिए न आने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. इसी वारंट के आधार पर गोमतीनगर पुलिस महिला को गिरफ्तार कर लखनऊ लाई है.
यह भी पढ़ें : UP : गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना भी लगा
यह भी पढ़ें : गायत्री प्रजापति का ड्राइवर भी है 200 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक
यह भी पढ़ें : UP: पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर ईडी का छापा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…