क्राइम डेस्क
ईद की पूर्व संध्या पर एक मां की खुशियां उजड़ गईं। अब वो बिलख रही है और अपने बेटे को याद कर रही है। खुशियां उजाड़ने वाला उसका पति ही है। दरअसल, लुधियाना के ढंढारी इलाके में ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मां ने अपने पति पर ही बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना मिलने के बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वारदात स्थल रेलवे लाइन के पास होने के कारण इसकी जानकारी थाना जीआरपी को दी।
बच्चे की मौत कैसे हुई, अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मां के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
सूचना मिलने के बाद जीआरपी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद ढाई साल के मासूम मोहम्मद सरताज की मां मौसम खातून की शिकायत पर उसके पिता मोहम्मद सलमान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
थाना जीआरपी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सलमान नशा करने का आदी है। वह कोई काम धंधा नहीं करता था। सामान चोरी कर उसे बेच जो पैसे मिलते वह उसका नशा खरीद लेता था।
दुर्गा कालोनी ढंढारी कलां में वह किराए के मकान में रहता था। मकान मालिकों के साथ झगड़ा होने के कारण उन्होंने करीब 15 दिन पहले मकान खाली करवा लिया था।
उसके बाद से वह रेलवे ब्रिज के नीचे ही फुटपाथ पर रह रहे थे। मौसम खातून अपने बेटे को अपने साथ काम पर ले जाती थी। वह काम पर गई, लेकिन बेटे को साथ नहीं लेकर जा सकी। काम पर जाने के बाद उसे डर सताने लगा कि कहीं उसका पति उसके बेटे को कुछ कर न दे।
वह दोपहर में काम पर से लौटी तो बेटा मृत पड़ा था। उसने आरोपी से पूछा तो आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।