जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बम और गोली से हमला किया गया। इस हमले में उमेश पाल की जान चली गई है।
स्थानीय मीडिया की माने उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो गनर में से एक की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पूरा मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की बतायी जा रही है।
उधर इस पूरी घटना पर परिवार वालों का बयान भी सामने आ रहा है। दरअसल बाहुबली अतीक अहमद के इशारे पर ये हमला हुआ है। इस तरह का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है कि ताकि हमलावर को पहचाना जा सके। घटना में मारे गए उमेश पाल के परिवार की माने तो इस हमले के दो आरोपी हैं- दिनेश पासी और बाहुबली अतीक अहमद। घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के जयंतीपुर की है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सडक़ पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल को मौत की नींद सुला दी गई थी। इस हत्या का मुख्य गवाह उमेश पाल था जिसपर जानलेवा हमला हुआ है।
उमेश पाल पर जब हमला हुआ तो उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर गोली और बम लगे थे। इस हमले में एक गनर ने दम तोड़ दिया जबकि एक हालत नाजुक बतायी जा रही है।