जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन सपा और कांग्रेस के साथ आने से बेहतर स्थिति में लग रहा है। वहीं मायावती यूपी में अलग-थलग पड़ गई है और वो अकेले ही चुनाव लड़ती हुई नजर आयेंगी।
इस बीच वो अन्य राज्यों में नए विकल्प जरूर तलाश रही है। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए तेलंगाना में यानी दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति के साथ नया गठबंधन किया है और मिलकर चुनाव लडऩे का फैसला किया है।
बसपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने बीआरएस के मुखिया केसीआर से मुलाक़ात की, इसके बाद दोनों ही पार्टियों ने साफ कर दिया है वो मिलकर चुनाव लडऩे जा रहे हैं। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगला संसदीय चुनाव बीआईएस और बीएसपी मिलकर लड़ेंगे। हालांकि अभी ये तय नहीं हैे कि कितनी सीटें बसपा को मिलेगी लेकिन माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है।
बसपा नेता कांति कल्पि ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आरएस प्रवीण कुमार पूर्व मुख्यमंत्री बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा और बीआरएस पार्टियों के बीच गठबंधन की घोषणा करने के लिए एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की।
‘ बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने बहुत कोशिश की मायावती इंडिया गठबंधन में शमिल हो जाये लेकिन सपा इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद मायावती ने भी अकेले चुनाव लडऩे का फैसला किया था।