जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठï नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनके बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं और इतना ही नहीं उनके बयान भी अक्सर पार्टी को मुश्किल में डालते रहे हैं।
पंजाब में लोकसभा तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया था लेकिन इस बैठक से पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दूरी बना ली।
इसके बाद कांग्रेस के नेता उनसे नाराज हो गए है और पार्टी उनपर सख्त एक्शन लेने के लिए तैयारी में है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां एक ओर इस बैठक से दूरी बनायी तो दूसरी तरफ उन्होंने कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अलग बैठक की थी।
उनके इस कदम से कांग्रेस पार्टी काफी नाराज है और उनपर कड़ा एक्शन ले सकती है। बताया जा रहा है कि उनकी इस हरकत पर कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी करने का मन बना रही है। बता दें कि कांग्रेस की बैठक में प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने एकजुट हुए हैं।
चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजदूगी में एक अहम बैठक का आयोजन हुआ लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस बैठक से गायब रहे हैं और हद तो तब हो गई जब उन्होंने पूर्व प्रधान लाल सिंह, शमशेर सिंह दुलों और मोहिंदर केपी के साथ मिलकर अलग से बैठक की थी।
मामला यही नहीं खत्म हुआ बल्कि सिद्धू ने इस बैठक की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्षों ने बैठक की। उनकी इस बैठक पर कांग्रेस पार्टी काफी नाराज हो गई और उनके जवाब मांगा जा सकता है।