जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सिराथू सीट पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कौशाम्बी की सिराथू सीट केशव मौर्या की पारम्परिक सीट मानी जाती है लेकिन इस बार इस सीट पर चुनाव दिलचस्प बन जायेगा. पटेल बाहुल्य इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपना दल के अध्यक्ष सोनेलाल पटेल की बेटी और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतार दिया है.
कौशाम्बी की सिराथू सीट पटेल और कुर्मी वोटरों के सहारे जीत या हार की वजह बनती है. केशव मौर्या को इस सीट पर कभी चुनौती नहीं मिल पाती लेकिन इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि सोनेलाल पटेल के बाद भी उनकी पत्नी कृष्णा पटेल और बेटियां राजनीति में सक्रिय हैं और उनकी पटेल वोटों पर अच्छी पकड़ है. अनुप्रिया पटेल नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री हैं जबकि पल्लवी पटेल को समाजवादी पार्टी ने इस बार सिराथू से मैदान में उतार दिया है.
अनुप्रिया और पल्लवी सगी बहनें हैं लेकिन पिता की विरासत को लेकर दोनों आमने-सामने हैं. सियासी वर्चस्व हासिल करने की कोशिश में सोनेलाल पटेल की विरासत दो भागों में बंट गई. एक हिस्से की कमान अनुप्रिया के हाथ में है तो दूसरे की कमान कृष्णा पटेल और पल्लवी के हाथ में है. पल्लवी को अपना दल का उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद ही दोनों बहनों में टकराव हुआ था और मामला चुनाव आयोग तक पहुँच गया था.
पल्लवी पटेल बायो टेक्नालाजी में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने फलों और सब्जियों के फंगस पर पीएचडी की है. अपनी माँ के साथ वह लगातार राजनीति में सक्रिय हैं. जन सरोकारों से उनका रिश्ता लगातार बना रहता है. सिराथू के पटेल वोटों के गणित को उनकी मौजूदगी से बदला जा सकता है. यही वजह है कि केशव मौर्या के मुकाबले खड़े होने से सिराथू का चुनाव दिलचस्प बनना तय हो गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी के पहले चरण के चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने दी अखिलेश को सीधी चुनौती, 10 मार्च के बाद पूरी गर्मी शांत कर देंगे
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता से पूछा मंगल ग्रह पर रहते हो क्या ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू