जुबिली स्पेशल डेस्क
बहुत से लोग है जो अक्सर पेट को लेकर शिकायत करते हैं। इतना ही नहीं उनको कब्ज की शिकायत होती है और सुबह उठते ही उनको इस समस्या से जूझना पड़ता है।
सुबह उठकर कई बार-बार वाशरूम का चक्कर लगाते हैं ताकि उनका पेट साफ हो जाये लेकिन इसके बावजूद ये समस्या कम होने का नाम नहीं लेती है और दिन भर वो इस समस्या से जूझते हैं लेकिन आज हम आपको आयुर्वेदिक पानी बताने जा रहे हैं जिसको पीने के बाद आपकी ये समस्या हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जायेगी।
आप सोच रहे हो कि आखिर कौन सा आयुर्वेदिक पानी जिसको पीने के बाद आपका पेट सही जायेगा। इस आयुर्वेदिक पानी को तैयार करना काफी आसान होता है और इसकी सामग्री घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी। इसको बनाने के लिए आपको 01 चम्मच जीरा, 01 चम्मच अजवाइन और 01 चम्मच सौंफ चाहिए।
भारतीय किचन में जीरा, अजवाइन, सौंफ मौजूद होती है। इसलिए इसको तैयार करने में कोई खास परेशानी नहीं होगी। सबसे पहले आपको जीरा, अजवाइन, सौंफ एक पैन में रखकर अच्छे से रोस्ट कर लीजिए। इसके बाद आप इसे पैन से निकालकर मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस कर मिश्रण तैयार कर ले। इस पाउडर को फिर निकालकर किसी जार में रख लें। इस पाउडर को 01 चम्मच 01 गिलास हल्के गर्म पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
इस तरह से आपका आयुर्वेदिक पानी तैयार हो गया है। अब सवाल है कि इसको कैसे लेना है। इस आयुर्वेदिक पानी को सिप-सिप करके पी लीजिए। इसको आप सुबह या फिर शाम को ले सकते हैं।
इसको पीने से आपका पेट साफ होने लगेंगा और पुरानी से पुरानी कब्ज और मोशन की परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी। इस आयुर्वेदिक पानी को आप रोज लेते हैं तो पेट से जुड़ी कई और परेशानियों से आपको छुटकारा मिल जायेगा और इससे आपका चेहरा और बॉडी इम्यून सिस्टम सही हो जायेग॥
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. JUBILEE POST इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है….