जुबिली न्यूज डेस्क
आजकल अधिकांश घरों में माइक्रोवेब मौजूद है। खाना गरम करना हो या केक बनाना हो, हम माइक्रोबेव का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आप माइक्रोवेव की सफाई को नजरअंदाज कर रहे हैं तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।
यदि आपने लंबे समय तक माइक्रोवेव की सही तरीके सफाई नहीं की है तो यह कीटाणुओं का घर बन सकता है, जो आपको बीमार कर सकता है।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई का होना बहुत आवश्यक है। यदि हम सफाई पर ध्यान दें तो कीटाणुओं के संपर्क में आने से बचे रहेंगे। माइक्रोवेब का इस्तेमाल हम सब करते हैं तो इसकी भी नियमित सफाई जरूरी है।
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप माइक्रोवेव की सही सफाई कर सकती हैं।
सबसे पहले माइक्रोवेव में से रैक्स, ग्रिल और टिन को निकालकर साबुन के पानी में डुबोकर रख दें। इससे इन चीजों में जमी चिकनाई आसानी से निकलने लगेगी। इसके बाद इन्हें अच्छी तरह ब्रश से रगड़कर साफ पानी से धोकर सूखने के लिए रख दें।
अब बारी है माइक्रोवेब के अंदर की सफाई की। अंदर की सफाई करने के लिए पानी में बैकिंग सोडा, नींबू व नमक मिलाकर सॉल्यूशन तैयार करें। इस सॉल्यूशन में कपड़े को भिगोकर अच्छी तरह से माइक्रोवेव के अंदर से सफाई करें।
यह भी पढ़ें : रिसर्च : कुंवारे और कम कमाने वाले पुरुषों में कोरोना का खतरा ज्यादा
यह भी पढ़ें : Fake TRP: मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत 6 को पूछताछ के बुलाया
यह भी पढ़ें : यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्कूल
माइक्रोवेव में जमे दाग-धब्बों को छुड़ाने के लिए साबुन का पानी तैयार करें। ब्रश की मदद से इस पानी सेे माइक्रोवेव में जमे दाग-धब्बों को रगड़कर अच्छी तरह साफ करें।
अब माइक्रोवेव को ऊपर से साफ करने की बारी है। इसके लिए पानी में सिरका डालें और इस पानी से इसे ऊपर से साफ करें।
इसके अलावा माइक्रोवेव की बदबू दूर करने लिए एक काम आप यह कर सकते हैं कि वनिला बीन्स या कॉफी बीन्स को करीब 10-15 मिनट तक गर्म करें। इससे माइक्रोवेव की बदबू छूमंतर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : आंध्र के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज पर क्या आरोप लगाया?
यह भी पढ़ें : पिता के गुजरने से चिराग का ये दांव पड़ा फीका
यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा