जुबिली स्पेशल डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि वो हेमंत सोरेन का साथ छोड़ सकते हैं और बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर हेमंत सोरेन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में चंपई ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए, मुझमें अभी राजनीति बाकी है।
झारखंड में इस साल चुनाव होना है। इस वजह से वहां पर सियासी तपिश लगातार बढ़ रही है। हेमंत सोरेन फिर से सत्ता में वापसी का सपना देख रहे हैं लेकिन उनके सपने पर ग्रहण उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठï नेता और पूर्व सीएम चंपई सोरेन लगाने के लिए तैयार है।
ऐसी खबरे आ रही है वो पार्टी छोड़ बीजेपी में जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी को बड़ा फायदा होगा क्योंकि बड़े आदिवासी चेहरे के तौर पर देखे जाते हैं।
बीजेपी के पास अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी जैसे आदिवासी जरूर है लेकिन वो अब पहले से ज्यादा लोकप्रिय नहीं रहे।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अगर उनके पाले में आते हैं तो सीधे तौर पर आदिवासी समुदाह का वोट बैंक बीजेपी के खाते में जा सकता है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अपने पाले में लेकर करने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है।