Friday - 25 October 2024 - 8:19 PM

इस बार महंगी होगी सर्दी! दाम में अभी से भारी इजाफा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन सर्दी से छुटकारा दिलाने वाली लकड़ी और कोयले की कीमतों में आग लग गई है। पिछले एक महीने में लकड़ी और कोयले की कीमतें बढ़कर दोगुनी हो गई हैं।

इनकी कीमतें बढ़ने से लोग ठीक से आग जलाकर अपनी ठण्ड भी नहीं मिटा पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहली बार दिसंबर के शुरुआती दिनों में कोयले और लकड़ी के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

ये भी पढ़े: मजदूरों की मदद के लिए गले तक कर्ज़ में डूब गए सोनू सूद, घर भी रख दिया गिरवीं

ये भी पढ़े: लो अब चीन ने की Digital Strike, कई देशों के 105 ऐप किए बैन

आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें लोगों को पहले से ही रुला रही थीं, लेकिन हड्डियों को कंपा देने वाली इस कड़कड़ाती ठंड में लकड़ी और कोयले की आसमान छूती कीमतों ने तो लोगों का जीना ही मुहाल कर दिया है।

ये भी पढ़े: ‘फॉरेस्ट गम्प’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, ये ज़िंदगी का सबक है

ये भी पढ़े: योगी के इस कदम की तारीफ किये बगैर नहीं रहेंगे आप भी

10 दिनों पहले 20 रूपए किलो बिकने वाला कोयला पैंतीस से चालीस रूपए किलों बिक रहा है तो पिछले दस दिनों में लकड़ी की कीमत भी 6 से 7 रूपए किलो तक पहुंच गई है। मध्यम और गरीब तबके के जो लोग लकड़ी और कोयले की आग से ठण्ड मिटाते थे, उसके दाम सुनते ही लोगों की जेबें ठंडी हो जा रही हैं। लिहाजा लोग ठण्ड की मार से यूं ही ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं।

लोगों का कहना है कि कोरोना काल में एक तो रोज़मर्रा की चीज़ों में महंगाई की मार ऊपर से ठंड की शुरुआत में ही कोयले और लकड़ी के दाम आसमान छू रहे है जो अब उनके लिए एक मुसीबत से कम नही है। ठण्ड की वजह से बाज़ार में खपत बढ़ जाने से कुछ दुकानदारों ने दाम दोगुने करने के साथ ही इसे स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है।

दुकानदारों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों बाद ठण्ड का कहर और बढ़ सकता है, ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ेगी। दुकानदार भी मान रहे हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़े:बदल जाएंगे GST रिटर्न के ये नियम, छोटे कारोबारियों को मिलेगी राहत

ये भी पढ़े: निकाय चुनावों के जरिए कमजोर राज्यों में मजबूत हो रही बीजेपी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com