जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस सत्र में योगी सरकार कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है.
यह उम्मीद की जा रही है कि योगी सरकार इस शीतकालीन सत्र में अगले वित्तीय वर्ष का पूर्ण बजट लाने के बजाय सिर्फ चार महीने का लेखानुदान पास कराएगी. जुलाई तक के लिए होने वाला यह लेखानुदान पौने दो लाख करोड़ का हो सकता है. बजट का प्रारूप सरकार ने तैयार कर लिया है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जहाँ सरकार महत्वपूर्ण घोषणाएं करके जनता को लुभाने की कोशिश करेगी वहीं विपक्ष भी इस सत्र में सरकार को घेरने की ज़बरदस्त तैयारियों के साथ सदन में आएगा. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों हो इस सत्र में महंगाई और क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई
यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी
यह भी पढ़ें : शराबबंदी क़ानून की आड़ में अकूत सम्पत्ति जुटाने वाले उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों पर छापे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो