न्यूज डेस्क
हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और मर्डर को लेकर पूरा देश गुस्से में है और लोग सड़क पर उतर कर हैवानों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर इसकी गूंज सोमवार को संसद के शीतकालान सत्र के दौरान राज्यसभा में सुनाई पड़ी।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर कहा कि कोई भी सरकार अपने राज्य में इस तरह की घटना नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कानून बनाकर खत्म नहीं होगा। इन चीजों को खत्म करने के लिए हम सभी को ऐसी अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है।
वहीं डीएमके नेता ने मांग करते हुए कहा कि जेल में बंद सभी आरोपियों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए, जिससे उनका नाम आम जनता को पता चले। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ। सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए।