Monday - 28 October 2024 - 12:24 AM

ठंड के मौसम में हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है, रहें सावधान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

ठंड का मौसम कई पुरानी बीमारियां उभर कर सामने आती हैं। इसके साथ ही हृदय रोग के मरीजों के लिए इस मौसम में अपनी सेहत का विशेष खयाल रखना बहुत जरूरी हो गया है। इस मौसम में शरीर की देखभाल करना भी जरूरी है।

कोरोना संक्रमण के ठंड में और अधिक बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए विशेषज्ञ बार-बार सलाह दे रहे हैं कि इस दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों को विशेष सावधानी रखने की जरुरत होती है। उनका कहना है कि ठंड में हमारी धमनियां सिकुड़ जाती हैं और हृदय को भी रक्त आपूर्ति कम होती है।

इसलिए इस समय ठंड से और कोरोना से दोनो से अपने आप को बचा कर रखना है।

यह भी पढ़ें : आरोग्य सेतु एप पर क्यों हुआ विवाद और नोटिस के बाद सरकार ने दी सफाई

बुजुर्गों को भी खासकर इसका ध्यान रखना है। संक्रमण से बचने के लिए अभी आपस में मेल जोल कम रखना चाहिए और भीड़ की जगह जाने से बचना चाहिए। त्योहार मनाते समय भी कोविड प्रोटोकाल जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी और समय पर हाथ धोना, इन सबका पालन, सभी को करना होगा।

सर्दियों में सामान्य फ्लू, स्वाइन फ्लू आदि भी फैलते हैं इसलिए अभी किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए। सर्दी, खांसी के मरीजों को स्वयं दवाई न लेकर, डाक्टर की सलाह से ही दवाई लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘आप’ ने लगाया योगी सरकार पर ये गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : EVM में ‘लालटेन’ के आगे वाला बटन था गायब, 3 घंटे होता रहा मतदान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com