Tuesday - 29 October 2024 - 9:11 AM

कोहरे और हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बेहाल दिल्ली-NCR

नई दिल्ली। समूचे उत्तर भारत में दो-तीन दिन से धूप खिलने के बाद एक बार फिर से ठंड कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब समेत कई राज्यों में सुबह कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम फिर बिगड़ेगा।विजिबिलिटी शून्य होने से लोगों को परेशानी हुई।

सड़कों पर वाहन रेंगते नज़र आ रहे है। हालात ये रहे कि नोएडा प्रशासन ने 12 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला करना पड़ा। वही सीएम योगी आदित्यनाथ को खराब मौसम की वजह से अपना अयोध्या दौरा भी रद्द करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में लोगों को हाड़ कपां देने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादतर इलाकों में गलन भरी सर्दी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है। गणतंत्र दिवस के मौके पर भी ठंड और कोहरा गिरने का सिलसिला जारी रह सकता है।

बात अगर दिल्ली की जाये तो यहां पर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। दिल्ली में धुंध की घनी चादर देखने को मिल रही है।

उधर सर्दी और कोहरे की असर अब टे्रेनों और हवाई सफर पर देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो कोहरे की वजह से 22रेलगाड़ियां निर्धारित समय से काफी देरी से चलीं।

कुछ ट्रेनें रद्द तक करना पड़ा है। इसके अलावा खराब मौसम की वजह से नौ उड़ानों के मार्ग बदलने पर मजबूर होना पड़ा।विमानन कंपनी के मुताबिक पटरा, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए उड़ानों का मार्ग बदला गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com