लखनऊ। रक्षा इलेवन, लखनऊ टाइटंस, कॅरियर लायन और इनसैनिटी क्रिकेट क्लब ने पीवीसी कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मैचों में जीत दर्ज की।
एनडीबीजी ग्राउंड पर पहले मैच में रक्षा इलेवन ने एरडेंट वारियर्स इलेवन को 12 रन से मात दी। रक्षा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए।
टीम से रामू यादव ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जबकि संजय गुप्ता और राज बहादुर ने 22-22 रन जोड़े। एरडेंट वारियर्स इलेवन से अंशुल व अमन जायसवाल को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में एरडेंट वारियर्स इलेवन निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सका। अमन जायसवाल (32), विशाल टंडन (26) ही टिककर खेल सके। रक्षा इलेवन से संजय गुप्ता व आशीष चौधरी को दो-दो विकेट मिले।
सीएसडी सहारा मैदान पर आदित्य सिंह (42) की उम्दा पारी से लखनऊ टाइटंस ने लखनऊ हंटर्ज को 39 रन से हराया। लखनऊ टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाए।
जवाब में लखनऊ हंटर्ज की टीम 18.2 ओवर में 129 रन ही बना सकी। टीम से सूफियान ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।
कैरियर डेंटल कॉलेज मैदान पर कॅरियर लॉयन ने लखनऊ रोरिंग टाइगर्स को 27 रन से मात दी।
कॅरियर लॉयन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 112 रन बनाए। टीम से अपूर्व ने 28 रन, डा.वासु ने 20 रन बनाए। लखनऊ रोरिंग टाइगर्स गौरव सिंह (43) की पारी के बावजूद 85 रन ही बना सका। कॅरियर लॉयन से बृजेश यादव ने 12 रन देकर चार विकेट चटकाए।
मल्टी एक्टिविटी ग्राउंड पर खेले गए मैच में इनसैनिटी क्रिकेट क्लब ने लखनऊ रेंजर्स को 5 विकेट से हराया। लखनऊ रेंजर्स द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हए इनसैनिटी क्लब ने 16.5 ओवर में पांच विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए