Thursday - 7 November 2024 - 7:31 PM

तलवारबाजी के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए करेंगे काम: पंकज सिंह

  • भारतीय तलवारबाजी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज सिंह का उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ ने किया स्वागत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह (नोएडा विधायक) को हाल ही में हुए भारतीय तलवारबाजी संघ के चुनावों में अध्यक्ष चुना गया है। इन चुनावो के बाद लखनऊ आगमन पर शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने  पंकज सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया।

उत्तर प्रदेश तलवाबरजी संघ के सचिव यूजिन पाल, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया, कोषाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी सहित लखनऊ तलवारबाजी संघ की सचिव   आशिया खातून ने पंकज सिंह को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र पहनाकर व बुके प्रदान कर स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में हुए ओलंपिक में तलवारबाज भवानी देवी ने हिस्सा लिया था। अब हमारी योजना पूरे देश में तलवारबाजी का माहौल और बेहतर बनाने की हैं ताकि आने वाले ओलंपिक में तलवारबाज न सिर्फ हिस्सा ले बल्कि चमक भी बिखेर सके।

हम आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रतियोगिताओ के आयोजन के साथ खिलाड़ियों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही अभ्यास के आधुनिक उपकरणों व सुविधाओं को भी उपलब्ध कराने के लिए काम होगा।

उन्होंने कहा कि यूपी में तलवारबाजी में नयी जान फूंकने के लिए यहां अकादमी बनाने के साथ कैंप भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय वोवीनाम संघ के महासचिव प्रवीण गर्ग सहित विभिन्न जिलों के सचिव व कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com