जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी कई बार अपनी पार्टी और सरकार के ख़िलाफ़ बयानों के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक जनसभा के दौरान मंच पर साधु से बात कर रहे हैं. वीडियो में वरुण गांधी मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिखते हैं, तभी पास में खड़े साधु फ़ोन पर बात करने लगते हैं.
जब मंच पर खड़े बाक़ी लोग साधु को ऐसा करने पर टोकते हैं, तो वरुण गांधी कहते हैं- “अरे, उन्हें टोको मत, क्या पता कब महाराज सीएम बन जाएँ. वरुण गांधी भाषण बीच में रोक कर कहते हैं, “महाराज जी, ले लीजिए फ़ोन, क्या फ़र्क पड़ता है, हो सकता है कोई ज़रूरी कॉल हो.
इसके बाद मंच पर खड़े साधु को दूसरे कार्यकर्ता किनारे करने लगते हैं, जिस पर वरुण गांधी साधु को अपने पास बुलाते हैं और कार्यकर्ताओं से कहते हैं, “आप बिल्कुल इनके साथ ऐसा मत करो, कल को मुख्यमंत्री बन जाएँगे तो हमारा क्या होगा. समय की गति को समझा करो.”इसके बाद वरुण गांधी साधु से कहते हैं- “महाराज जी मुझे लगता है कि समय अच्छा आ रहा है. पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके वरुण गांधी के इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज़ माना जा रहा है.
वरुण गांधी के बग़ावती तेवर
वरुण गांधी अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जो बीजेपी की पार्टी लाइन से बिल्कुल मेल नहीं खाता. वरुण गांधी के स्टैंड ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. उन्होंने कृषि बिल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया था, वो किसान जो मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे थे. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वरुण गांधी की बयानबाज़ी उन पर भारी पड़ सकती है. ये भी दावा किया जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट सकता है.
ये भी पढ़ें-संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच, संसदीय कार्यमंत्री ने दी जानकारी
बीते दिनों जब मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने ‘महासंपर्क अभियान’ चलाया था तो वरुण गांधी इसमें शामिल नहीं हुए थे. इससे बीजेपी हाईकमान उनसे नाराज़ है. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान कहते हैं कि बीजेपी में वरुण गांधी साइडलाइन कर दिए गए हैं और ये उन्हें भी पता है. हाल ही में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वरुण गांधी को लेकर कहा था कि उन्हें लगता है कि बीजेपी में रह कर वरुण गांधी अपने स्तर को कमज़ोर कर रहे हैं, वरुण गांधी को निश्चित रूप से इसे लेकर सोचना चाहिए.
2024 में वरुण गांधी का टिकट कटना तय
जानकार मानते हैं कि साल 2024 में वरुण गांधी को बीजेपी टिकट नहीं देने वाली है. वरुण गांधी के भीतर अहंकार बहुत हैं, वो एनटाइटलमेंट से भरे हुए हैं. लेकिन उनकी समस्या ये है कि कांग्रेस उनको लेगी नहीं और बीजेपी से उनका टिकट कटना तय है. ऐसे में बहुत मुश्किल है कि 2024 के बाद वो संसद में पहुँच पाएँ.