Monday - 28 October 2024 - 3:47 PM

क्या इस बार रणजी के फलक पर चमकेंगा यूपी?

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

पिछले कुछ सीजन से यूपी क्रिकेट रणजी के फलक पर पूरी तरह से नाकाम रही है। नये कोच…नये कप्तान के सहारे भले ही यूपी क्रिकेट में कई बदलाव किये गए हो लेकिन उसे हर सीजन में नॉकआउट पहुंचने से पहले ही आउट होना पड़ा है। बात अगर पिछले सीजन की जाये तो यूपी क्रिकेट का हार बुरा रहा है।

पिछले सीजन में यूपी की टीम ग्रुप बी में सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की थी जबकि उसे पांच मुकाबले में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई और रणजी ट्रॉफी से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा।

अब एक बार फिर नये सीजन के लिए यूपी क्रिकेट दम भर रही है। टीम में कई बदलाव किये गए है और यूपी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वालें खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया है। हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले जीशान अंसारी और समीर रिजवी का नाम शामिल नहीं है।

उनके चयन न होने पर सवाल उठ रहा है। वहीं, यूपी लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह और विप्र राज निगम को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि आगामी रणजी सत्र के लिए यूपी की टीम हम ने घोषित की है। उन्होंनेे कहा है कि उत्तर प्रदेश की टीम इस बार टूर्नामेंट मेंं अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि अच्छी तैयारी के साथ उतर रही है। इकानाा स्टेडियम में खिलाड़ियों का एक कैंप भी लगाया गया।उम्मीद करते हैं कि इस बार निश्चित तौर पर हमारी टीम विजेता बनेगी।

बता दें कि 2005-06 में यूपी पहली बार रणजी चैंपियन बनी थी. वहीं, इस टूर्नामेंट में 5 बार रनर-अप भी रह चुकी है।

  • पहला मैच- यूपी बनाम बंगाल (11 अक्टूबर)
    दूसरा मैच- यूपी बनाम हरियाणा (18 अक्टूबर)
  • तीसरा मैच- यूपी बनाम कर्नाटक (13 नवंबर)

रणजी ट्रॉफी में यूपी का अब तक प्रदर्शन

  • 2008-09 रनर-अप
  • 2007-08 रनर-अप
  • 2005-06 विजेता
  • 1997-1998 रनर-अप
  • 1977-1978 रनर-अप
  • 1939-1940 रनर-अप

रणजी में यूपी के स्वर्णिम युग की बात की जाये तो ज्ञानेंद्र पांडेय व कैफ की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर कैफ ने यूपी को 2005-06 के सत्र में चैम्पियन बनाया था उसमें कही न कही ज्ञानेंद्र पांडेय का योगदान था। दोनों ने मिलकर कई बार यूपी को फाइनल की दहलीज तक पहुंचाया।

ज्ञानेंद्र की कप्तानी में यूपी साल 1998 में दिलीप टॉफी, देवधर ट्रॉफी की चैम्पियन बनी। 2005-06 आंध्र प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाजुक मौके पर ज्ञानेंद्र ने 89 रन बनाकर यूपी को सेमी फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। बतौर कोच ज्ञानेंद्र पांडेय के दौर में कैफ, रैना व आरपी सिंह जैसे खिलाड़ी चमके

रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा की गई है:
आर्यन जुयाल (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विप्रराज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), क्रत्ज्ञ के सिंह

रिज़र्व खिलाड़ी:
अटल बी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जयसवाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com