जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा खेल हो सकता है। इसकी अटकलें ऐसे ही नहीं लग रही है। दरअसल एनसीपी में हुए दो फाड़ के पहली बार दोनों दल के रिश्तों में एक बार गर्माहट देखने को मिल रही है। लोकल रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार खेमे के विधायक रोहित पाटिल ने अजित पवार से मुलाकात की है।
इसके बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। और कहा जा रहा दोनों ही खेमों के बीच दूरियां कम होती नजर आ रही है।
बता दे कि हाल ही विधानसभा चुनाव में शरद पवार के गुट ने कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महायुति में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी थी। महायुति को राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल किया था।
वही शरद पवार के गुट को करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन अब दोनों के बीच माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है।
रोहित पाटिल ने अजित पवार से मुलाकात के बाद कहा कि डिप्टी सीएम से ये मुलाकात विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर आधारित है
रोहित पाटिल ने कहा कि वे ऊर्जा विभाग के तहत अपने क्षेत्र में नए डीपी लगाने के मुद्दे पर डिप्टी सीएम से मिलने आए थे। कुल मिलाकर दोनों की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।