जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अगले साल होना है लेकिन विपक्ष अभी से मोदी को हराने का सपना देख रही है। इसी के तहत सारे विपक्षी एक मंच पर आते नजर आ रहे हैं।
हाल में पटना और फिर बेंगलुरु में हुई अहम बैठक के बाद विपक्षी एकता को तब और बल मिला जब सारे विपक्षी इंडिया नाम के गठबंधन नाम के तहत एक साथ जुड़ गए।
पहले यूपीए के नाम से विपक्षी गठनबंधन को देखा जाता था लेकिन इस बार एनडीए को हराने के लिए इंडिया नाम गठबंधन तैयार हुआ है। इसमें 26 दल एक साथ नजर आ रहे हैं। विपक्षी दल एकजुट होने का दावा भी जरूर कर रहे हैं लेकिन शरद पवार के एक कदम से विपक्षी एकता को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल तिलक स्मारक ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इस कार्यक्रम में शरद पवार भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
इस बारे में रोहित तिलक ने कहा कि शरद पवार इस समारोह में उपस्थित रहेंगे लेकिन यह पुरस्कार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीपक तिलक के हाथों दिया जायेगा।