जुबिली बिहार स्पेशल डेस्क
पटना। सोशल मीडिया एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कह रही है। ये तस्वीर किसी और की नहीं है बल्कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली पहुंच रहे हैं।
दोनों एक ही विमान से आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। नीतीश जहां एनडीए की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं जबकि तेजस्वी इंडिया गठबंधन की बैठक में जाएंगे।
दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे है। दोनों जिस विमान से आ रहे हैं उसकी तस्वीर भी सामने आई है। फोटो में देख सकते हैं कि दोनों मुस्करा रहे हैं। नीतीश कुमार आगे बैठे हैं जबकि ठीक उनके पीछे तेजस्वी यादव बैठे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए है और बीजेपी को बहुमत नहीं मिल सका। हालांकि इसके बावजूद मोदी एक बार फिर सत्ता की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं क्योंकि एनडीए को 292 सीटें मिलने से बहुमत का आंकड़ा छू लिया लेकिन ये सरकार नीतीश कुमार पर निर्भर होगी।
अगर नीतीश कुमार ने फिर से पलटी मारी तो मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ जायेगी। नीतीश कुमार की पार्टी ने कुल 12 सीट जीतकर एनडीए को काफी मजबूती दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे।
दूसरी तरफ आरजेडी को लगता है कि नीतीश कुमार कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं। आरजेडी के वरिष्ठ सिद्दीकी ने कहा, बीजेपी को रोकने के लिए सीएम नीतीश साथ आएं। उधर, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने की पहल करें।