Friday - 25 October 2024 - 5:49 PM

क्या अमेरिका के इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जायेगा?

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध को तीस दिन हो गए और अब भी युद्ध रूकने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा। वहीं इस सबके बीच एक दुनिया को चिंतित करने वाली एक खबर सामने आ रही है।

जानकारों का कहना है कि रूस अगर यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो अमेरिका ने भी युद्ध के मैदान में उतरने की अपनी योजना बना ली है।

‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ के हवाले से कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक आकस्मिक योजना बनाई है।

इस प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम, जिसे ‘टाइगर टीम’ के नाम से जाना जाता है, प्रतिक्रिया पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें : नेटो ने कहा-यूक्रेन में चल रहे युद्ध में अब तक मारे गए 15,000 रूसी सैनिक

यह भी पढ़ें :  ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दलित शख्स ने किया पोस्ट और फिर…

यह भी पढ़ें : हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले

यह भी पढ़ें :  लोहिया यदि जीवित होते तो…  

उनका कहना है कि अगर रूस नाटो क्षेत्रों में काफिले पर हमला करता है और यूक्रेन में इन हथियारों को उतारता है तो अमेरिका जवाब देने के लिए तैयार मिलेगा।

बताते चलें कि 24 मार्च को नाटो सभी सदस्य देशों के नेताओं की बैठक होने वाली है। उस बैठक में इस विषय पर चर्चा की जा सकती है।

रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं : अमेरिका

बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया है और बाइडन प्रशासन अन्य के साथ मिलकर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए काम करेगा।

ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ” आज मैं फिलहाल उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह घोषणा कर सकता हूं कि अमेरिका सरकार ने मूल्यांकन किया है कि रूसी बल के सदस्यों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं।” वह नाटो नेताओं की आपात शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के संग ब्रसेल्स जा रहे हैं।

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमेरिका जानकारी को सहयोगियों, साझेदारों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझा करेगा, जिनकी जिम्मेदारी युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों की जांच करना है।

यह भी पढ़ें :  हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के यहां IT रेड, घर-दफ्तर में तलाशी जारी

यह भी पढ़ें :  दिल्ली AIIMS ने लालू यादव को एडमिट करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें :  दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा

ब्लिंकन ने कहा, “हमने अंधाधुंध हमलों और जानबूझकर नागरिकों को लक्षित करने वाले हमलों के साथ-साथ अन्य अत्याचारों से संबंधी कई विश्वसनीय रिपोर्टें देखी हैं। रूस की सेना ने रिहायशी इमारतों, स्कूलों, अस्पतालों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, नागरिक वाहनों, शॉपिंग सेंटर और एम्बुलेंस को नष्ट कर दिया है जिनमें हजारों बेगुनाह लोगों की जान गई है या वे जख्मी हुए हैं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com