जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में अब बदली-बदली तस्वीर देखने को मिल रही है. अब यूपी कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर दिखाई पड़ रही है. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण समारोह में तकरीबन 100 बार से अधिक ‘हर-हर महादेव’ का जयघोष हुआ और कार्यकर्ता लगातार महादेव के जयकारे करते हुए नजर आए.
जब अजय राय शपथ ग्रहण करने आए तो उनके स्वागत में प्रदेश भर से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे थे. अजय राय के कांग्रेस दफ्तर पहुंचने के बाद न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नारे लगे बल्कि लगातार हर हर महादेव का जयघोष भी पूरे कार्यक्रम में होता रहा, जो कि कांग्रेस पार्टी में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
हर हर महादेव का उद्घोष
अजय राय के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, अजय लल्लू, बृजलाल खबरी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए नजर आए और मंच पर अजय राय के पहुंचते ही हर-हर महादेव से पूरा पंडाल गूंज उठा.
गणेश स्तुति से की भाषण की शुरुआत
अजय राय के संबोधन से पहले काशी से आए विद्वान पंडितों ने ईश्वर को प्रणाम किया और इसके बाद शंखनाद हुआ. जब अजय राय की बोलने की बारी आई तो उन्होंने भी माइक संभालते ही कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत गणेश की प्रार्थना से होती है और उन्होंने गणेश स्तुति से अपने भाषण की शुरुवात की, अजय राय ने काशी की परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि वह जिस नगरी से आए हैं वह महादेव की नगरी है, कबीर की नगरी है, रविदास की नगरी है, गंगा मैया की नगरी है, बुद्ध समेत तमाम ऋषि काशी से हैं और इसलिए उनके लिए सबका समान है.
कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व दांव
इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ नाथ के सामने कांग्रेस भी यूपी में हिंदुत्व के चेहरे से आगे बढ़ना चाहती है और इसलिए काशी की परंपरा से ऐसे व्यक्ति को लाया गया है, जिसके आने के बाद कल से लगातार कांग्रेस दफ्तर में हर-हर महादेव का जयघोष चारों तरफ सुनाई पड़ रहा था. वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यहां के कार्यकर्ता जहां जय श्री राम के नारे का उद्घोष करते हैं व