Friday - 4 October 2024 - 4:34 PM

क्या इजरायल को सबक सिखाएंगे ये देश…

जुबिली न्यूज डेस्क 

इजरायल आक्रमक हो गया है. ईरान के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध नीति में बदलाव करते हुए ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन पर हमले तेज कर दिये हैं. आने वाले दिनों में स्थिति शांति बहाल हो पाएगी ऐसी फिलहाल स्थिति नहीं दिख रही है. ज्योतिष और ग्रहों की गणना की बात करें तो आने वाले कुछ दिन मिडिल ईस्ट में बड़ी हलचल लेकर आ रहे हैं.

ईरान आगे क्या करेगा

ईरान ने कदम बढ़ा दिए हैं, वो फिलहाल पीछे हटने वाला नहीं है. ईरान की कुंडली  से फिलहाल ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है. ईरान की कुंडली कर्क लग्न की है. 1 अप्रैल 1979, दोपहर 3 बजे की कुंडली के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 के आसपास ईरान कुछ बड़ा कर सकता है. इस दिन मंगल का प्रवेश कर्क राशि में होने जा रहा है. जो कि मंगल की नीच राशि मानी जाती है. मंगल ग्रह को ज्योतिष में ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य और युद्ध का कारक ग्रह बताया गया है. ग्रहों की स्थिति से प्रतीत होता है कि ईरान किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेगा और आने वाले दिनों में किसी बड़े देश के सहयोग से वो बड़ी रणनीति बना सकता है.

इजरायल क्या करेगा?

इजरायल की कुंडली 14 मई 1948 को शाम 4 बजे की है. इजरायल की कुंडली कन्या लग्न है. बीते 2 अक्टूबर को कन्या लग्न में ही सूर्य ग्रहण  लगा था. इससे कुछ ही घंटे पहले ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला कर दिया था. कुंडली में मंगल 12वें भाव में विराजमान है. 20 अक्टूबर से मंगल की स्थिति इजरायल के लिए चुनौतियां लेकर आ रही हैं. इजरायल को उसके शत्रुओं से जबरदस्त टक्कर मिलने वाले योग बन रहा है. इस बार उसके सामने 1948, 1967 और 1973 जैसी स्थिति नहीं दिखाई दे रही है.

इस बार उसे शत्रुओं से करारी टक्कर मिलने जा रही है. ग्रहों की स्थिति देखें तो इजरायल भी अपने शत्रुओं को हावी नहीं होने देगा. इजराइल की राहु की महा दशा चल रही है. राहु एक मायावी ग्रह है, इसे समझना मुश्किल है. इसलिए इजरायल को समझना शत्रुओं के लिए मुश्किल होगा. राहु जासूसी , सीक्रेट ऑपरेशन के जरिये भी शत्रुओं की नाक में दम कर सकता है. फिलहाल इजरायल के लिए समय कष्टकारी है, जिससे उभरने में अभी समय लगेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com