जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। बता दें कि अनुच्धेद-370 के खत्म होने के बाद से अब तक वहां पर चुनाव नहीं हुआ है लेकिन अब चुनाव होने की उम्मीद की जा रही है।
इस वजह से नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना के ट्विटर पर हुए संवाद की वजह से कहा जा रहा है कि दोनों पार्टी में गठबंधन हो सकता है।
ये भी पढ़ें-चीतों के लिए कूनो पार्क ही क्यों चुना गया, जानें खासियत
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े तीन चीते
https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1570667829946626053?s=20&t=MuzQeJXknRd_L2maEIVeXw
एक वीडियो में जम्मू और कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने उमर अब्दुल्ला को केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष राजनीतिक नेताओं में एक रत्न करार दिया है। रैना ने कहा, “जब मैं उमर अब्दुल्ला के साथ विधानसभा का सदस्य बना तो हमने एक इंसान के रूप में देखा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के शीर्ष राजनीतिक नेताओं में एक रत्न हैं। इसलिए हम दोनों दोस्त भी हैं।”
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
उन्होंने कहा कि जब वह कोरोना से संक्रमित हुए थे तो उनका हाल जानने वालों में उमर अब्दुल्ला पहले व्यक्ति थे। उन्होंने फोन कर उनका हाल जाना था।
रैना के ट्वीट का जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राजनीतिक रूप से असहमत होने पर राजनेताओं को व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से नफरत करने की जरूरत नहीं है।