जुबिली स्पेशल डेस्क
18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन संसद में सांसदों को शपथ दिलायी गई और आज भी नये सांसदों को शपथ दिलाई जायेगी।
संसद सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली थी जबकि आज दूसरे दिन विपक्ष के बड़े चेहरे जैसे राहुल गांधी, अखिलेश यादव और डिपंल यादव के शपथ लेंगे।
संसद से मिली जानकारी के अनुसार आज लोकसभा में नये स्पीकर का चुनाव किया जा सकता है। इसको लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पहले दिन पीएम मोदी ने शपथ ली और फिर सभी सांसदों को अभिवान किया। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी उनका अभिवादन किया है। इस बीच स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
हालांकि दोनों का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि विपक्ष इस बार काफी अच्छी स्थिति में है। बताया जा रहा है कि दोनों नाम के चयन के लिए सरकार चाहती है आम राय बने।
इसको लेकर सरकार की तरफ से पहल की जा रही है। सरकार के कई नेताओं ने विपक्ष से इस बारे में बात की है ताकि किसी तरह का विवाद पैदा न हो। सरकार ने इस मामले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और ममता बेनर्जी से बात की।
इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने एकजुटता दिखाई और सांसद संसद परिसर में एकत्रित हुए. उन्होंने संविधान की प्रतियां थाम रखी थीं और “लोकतंत्र बचाओ” के नारे लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, डीएमके के टीआर बालू समेत विपक्षी नेता संसद परिसर में उस स्थान पर एकत्र हुए, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सांसदों के साथ शामिल हुईं. संविधान की प्रतियां हाथ में थामे उन्होंने “संविधान अमर रहे”, “हम संविधान बचाएंगे”, “हमारे लोकतंत्र को बचाओ” जैसे नारे लगाए।