Thursday - 31 October 2024 - 1:34 AM

UP में बन रहे Sports यूनिवर्सिटी की कमान क्या इस खिलाड़ी को सौंपेगी योगी सरकार ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। हाल के दिनों में यूपी के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनायी है। क्रिकेट से लेकर हॉकी में यूपी के खिलाडिय़ों का डंका बज रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार भी खेल और खिलाड़ियों को खास तोहफा देने की तैयारी में है।

दरअसल यूपी सरकार खेलों को लेकर काफी गम्भीर है और योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल खेल और खिलाडिय़ों के लिए ख़ास रहने वाला है। दरअसल इसी के तहत योगी सरकार यूपी की पहली स्पोस्ट्स यूनिवसिर्टी का निर्माण कर रही है और निर्माण चल रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना में यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने किया था और इसका नामकरण मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया गया है।

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार इसके निर्माण ने जोर पकड़ लिया है। खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को योगी ने इस यूनिवर्सिटी को प्राथमिकता में शामिल कर पूरा करने का निर्देश जारी किया था।

इसके बाद से ये भी सवाल उठ रहा है कि यूपी की पहली स्पोस्ट्स यूनिवसिर्टी की कमान किसको मिलेगी। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि इस विश्वविद्यालय की कमान किसी प्रख्यात खिलाड़ी को सौंपी जाएगी जो यूपी का रहने वाला होगा।

सुरैश रैना का नाम सबसे ऊपर चल रहा है

इसके बाद सुरैश रैना का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। माना जा रहा है कि सुरैश रैना को पहली स्पोस्ट्स यूनिवसिर्टी की कमान सौंपी जा सकती है। ऐसे इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछली दिनों उन्होंने योगी से मुलाकात कर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिए जाने के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की थी।

https://twitter.com/ImRaina/status/1516409406568951814?s=20&t=AadNzfvapXPUT_Im9fLO9g

बता दें कि हाल में रैना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और राज्य में खेल, युवाओं और विकास गतिविधियों पर चर्चा की थी। रैना ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। ट्विटर पर अपने विचार साझा किए और खेल क्षेत्र पर मौजूदा सीएम के विचारों की सराहना की। उन्होंने आगे उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में राज्य प्रगति करता रहेगा।

खेल विश्वविद्यालय क्या होगा खास

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों रखी गई है। इसका अनुमानित लागत 700 करोड़ आंका गया है।

बताया जा रहा है कि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय 540 महिलाओं और 540 पुरुषों सहित 1,080 खिलाडय़िों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके साथ ही ये यूपी का पहला स्पोट्स विश्वविद्यालय होगा जहां यूपी के खिला?ियों को और निखारने का काम किया जाएगा।

यह आधुनिक विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में अपने प्रकार के सर्वश्रेष्ठ में से एक होगा। इसमें सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल के लिए अलग मैदान, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी शामिल हैं।

खेल मंत्री का क्या कहना

यूपी के खेल और युवा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव मीडिया से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी न सिर्फ़ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं बल्कि कैसे खिलाडिय़ों को सबसे अच्छी ट्रेनिंग दी जाए, कैसे सुविधाएं दी जाएं उसके लिए भी कोशिश की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com