जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जबकि गुरुवार को इसे राज्यसभा में प्रस्तुत करने की योजना है। अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने इस पर आठ घंटे की बहस पर सहमति जताई है। इस कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हैं, और इसमें सभी प्रमुख पार्टियों के नेता शामिल होते हैं।
सरकार को सहयोगी दलों का भरोसा
भाजपा को भरोसा है कि वह इस विधेयक को आसानी से पारित करा लेगी। इसका कारण यह है कि टीडीपी (चंद्रबाबू नायडू) और जेडीयू (नीतीश कुमार) जैसे सहयोगी दल पहले ही बिल के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। अन्य दलों की स्थिति भी धीरे-धीरे स्पष्ट हो रही है, जिनका समर्थन विधेयक पारित कराने में अहम भूमिका निभाएगा।
विपक्ष ने बनाई विरोध की रणनीति
विपक्षी INDIA गठबंधन इस बिल का एकजुट होकर विरोध कर रहा है और अपनी रणनीति तैयार कर रहा है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है ताकि वे संसद में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें। अब देखना होगा कि इस विधेयक पर संसद में कैसी बहस होती है और क्या इसे आसानी से पारित किया जा सकेगा।