जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ महाराष्ट्र में 2024 में विधान सभा चुनाव भी होना है। ऐसे में बीजेपी ने अभी इस चुनाव के लिए कमर कस ली है।
इतना ही नहीं बीजेपी ने खुलकर बताया कि वो 2024 होने वाले विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने शुक्रवार को बड़ा एलान करते हुए बताया कि भाजपा 288 में से 240 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
ऐसे में शिंदे गुट के हिस्से में सिर्फ़ 48 सीटें आएंगी। बीजेपी का मानना है कि शिंदे के पास 50 से ज़्यादा बेहतर चेहरे नहीं है। अब अटकले लगायी जा रही है कि मौजूदा गठबंधन आगे साथ नहीं चलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बावनकुले ने विश्वाश ने कहा है कि अगर 240 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो 150-170 सीट पार्टी जीत सकती है। ऐसे में उसकी सरकार बन सकती है। माना जा रहा है कि शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी गठजोड़ आगे खत्म हो सकता है।
बता दें पिछले साल एकनाथ शिंदे बगावत करते हुए शिवसेना से अलग हो गए थे और उनकी बगावत की वजह से जून 2023 में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद को छोडऩा पड़ा। इसके बाद शिंदे बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री बने थे लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि अगले चुनाव में क्या शिंदे बीजेपी एक साथ हो सकते हैं या नहीं।