Thursday - 31 October 2024 - 11:20 PM

क्‍या फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को भी किया जाएगा क्वारंटाइन?

न्‍यूज डेस्‍क

देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें एक बार फिर शुरू होंगी। हवाई यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन सब के बीच यात्रियों के मन में सवाल है कि क्‍या फ्लाइट से आने वालों यात्रियों को भी क्‍वारंटाइन किया जाएगा।

इस बारे में नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्थिति वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजे जाने की जरूरत समझ से परे है।

गौरतलब है कि हवाई यात्रा से पहले यात्रियों को थर्मल जांच की जाएगी। साथ ही 14 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर सबके मोबाइल पर आरोग्य सेतु होना चाहिए। ऐप में यदि वे “ग्रीन” नहीं दिखते हैं तो उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं दूसरी ओर हालांकि कई प्रदेशों की राज्‍य सरकारों ने हवाई यात्रा कर रहे लोगों को होम क्वारंटाइन का पालन करने का आदेश दिया है। केरल के सीएम के विजयन ने कहा है कि फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को भी 14 दिन होम क्वारनटीन का पालन करना होगा।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश से आने वाली घरेलू उड़ान यात्रियों को 7-दिवसीय क्वारंटाइन से से गुजरना होगा। इसके बाद उन्हें होम आयसोलेशन में रहना होगा।

कर्नाटक और केरल की तरह असम सरकार ने भी कहा है कि वह कोरोना वायरस की महामारी के बीच घरेलू हवाई उड़ान से अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों को क्‍वारंटाइन करेगा।

ये भी पढ़े: यूपी : दस दिनों में मरीज मिलने की रफ्तार हुई दोगुनी

ये भी पढ़े: कोरोना संकट : भारत की संसद क्यों है मौन ?

बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। सभी एयपोर्ट इसके लिए तैयार हैं। इससे पहले एएआई ने कुछ नियम जारी किए हैं जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा। AAI ने ट्वीट पर इस बारे में जानकारी दी है।

आइए आपको बताते हैं इन नियमों के बारे में…

(1) केवल वेब-चेकइन की अनुमति है

(2) कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी

(3) फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा

(4) मास्क और हाथ के दस्ताने जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सबके लिए जरूरी

(5) 4 फीट की दूरी बनाकर रखना सबके लिए जरूरी

(6) एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी

(7) यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com