जुबिली स्पेशल डेस्क
अगले साल यानी 2023 में विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर काफी गम्भीर लग रहा है और उसने इसकी तैयारी शुरू कर दी है लेकिन आईसीसी बीसीसीआई से इसकी मेजबानी छीन सकता है।
दरअसल टैक्स की वजह से बीसीसीआई को बड़ा झटका लग सकता है। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार टैक्स से जुड़ा हुआ मामला है अगर इंडिया की सरकार के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस मामले को सुलझाता नहीं है तो आईसीसी मेजबानी छीनने को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जल्द इस मामले को सुलझाने के लिए कहा है और भारत सरकार से टैक्स छूट को लेकर बात करने को कहा।
ये भी पढ़ें-रणजी ट्रॉफी : बंगाल ने UP को उतार दिया पटरी से, हार की वजह ये रही
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नियम है कि मेजबान देश टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलाए। हालांकि, इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है।
भारत सरकार ने क्या दिया इशारा
भारत सरकार ने भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान आईसीसी को कोई कर छूट नहीं दी थी। अब अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए भी भारत सरकार की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचित किया है कि इस मामले में कुछ भी नहीं किया जा सकता है और वह अगर चाहे तो टूर्नामेंट को भारत से बाहर ले जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो
न्यूज 18 की रिपोर्ट की माने तो 2023 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत सरकार एक बार फिर कर छूट से इन्कार कर सकती है। आईसीसी और बीसीसीआई एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं। आईसीसी ने पहले ही प्रसारण राजस्व से 21.84% (करीब 900 करोड़ रुपये ) का टैक्स बिल तैयार कर लिया है.