जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की नाराजगी चर्चा में है। पटेल कई बार अपने हावभाव से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं गुजरात चुनाव से पहले कार्यकारी अध्यक्ष पटेल की नाराजगी से कांग्रेस नेतृत्व भी उन्हें मनाने में लग गई है।
ऐसी खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पार्टी इकाई में मतभेद दूर करने के लिए हार्दिक पटेल से संपर्क साधा है।
इसकी पुष्टि पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने पटेल से बात की है।
यह भी पढ़ें : … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- अपने पति को कोई भारतीय महिला शेयर नहीं कर सकती
यह भी पढ़ें : ध्वनि प्रदूषण के बहाने इस राज्य में भाजपा ने लाउडस्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद हार्दिक पटेल को एक संदेश भेजा है, जिसमें उन्हें पार्टी में बने रहने के लिए कहा गया है।
राहुल गांधी ने पार्टी प्रभारी और दूसरे नेताओं से भी मतभेदों को दूर करने के लिए हार्दिक पटेल से संपर्क करने के लिए कहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘उस बातचीत को लेकर जानकारी प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा जारी करेंगे।’
क्या चल रहा है गुजरात कांग्रेस में?
बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल प्रदेश कांग्रेस की ओर से तरजीह ना दिए जाने से हैं। पटेल ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो से ‘कांग्रेस’ और अपनी प्रोफाइल पिक्चर से पार्टी के चिन्ह की तस्वीर हटा ली थी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर हार्दिक पार्टी छोड़ते हैं, तो यह कांग्रेस का नुकसान होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पटेल कई की नाराजगी कई वजहों से है। पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनना चाहते थे पर उन्हें केवल कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
यह भी पढ़ें : क्या येदियुरप्पा की तरह बसवराज बोम्मई की भी होगी विदाई?
यह भी पढ़ें : ‘हिंदी देश की राष्ट्रभाषा नहीं, थोपेंगे तो मनमुटाव बढ़ेगा’
यह भी पढ़ें : इस सोशल मीडिया कंपनी ने 18 लाख से अधिक भारतीय खातों पर लगाया प्रतिबंध
और तो और कार्यकारी अध्यक्ष होने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व की तरफ से लिए जा रहे फैसलों में उनकी राय तक नहीं ली जाती। सबसे खास बात यह है कि बीजेपी में शामिल होने की बात इनकार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।