जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ब्रिटेन में कोरोना की बेकाबू लहर के बाद जहाँ पूरी दुनिया ब्रिटेन से दूरी बना रही है और भारत समेत तमाम देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है. उस दौर में यह संशय का सवाल है कि क्या अब भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. हालांकि इस मुद्दे पर भारत और ब्रिटेन की सरकारों की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. इसी वजह से 22 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से उड़ानों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. दरअसल ब्रिटेन में कोरोना की जो बेकाबू लहर सामने आयी है उसने दुनिया के तमाम देशों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर की तरह से काम कर रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भारत सरकार से फ़ौरन ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रोकने के लिए कहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्रिटेन से जयपुर पहुँचने वाली सभी उड़ानों को रोकने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : मोती लाल वोरा : कांग्रेस का चेहरा, सियासत का सरताज
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना की बेकाबू लहर, भारत ने लगाया उड़ानों पर प्रतिबन्ध
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतन्त्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था. बोरिस जॉनसन ने भी इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया था. अब सवाल यह है कि मौजूदा हालात में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का क्या होगा. 26 जनवरी तक ब्रिटेन की क्या स्थिति होगी उसे देखते हुए ही आगे का फैसला लिया जा सकेगा.