जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ और पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरी सोरम के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पहुंच गए हैं। आपसी मनमुटाव को दरकिनार कर गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह भी मंच पर पहुंचे हैं।मुजफ्फरनगर में सोरम की पंचायत में सरकार को ललकारा गया। खापों के प्रतिनिधि बनकर सपा, रालोद और आसपा गठबंधन के नेता शामिल हुए। मुद्दा पहलवानों के हक का छाया रहा। जनप्रतिनिधियों ने सरकार को घेरा और 2024 भी याद दिलाया।
सहारनपुर से गुर्जर समाज की पंवार खाप के प्रतिनिधि बनकर पूर्व विधायक मनोज गुर्जर, बैंसला खाप के प्रतिनिधि बनकर सरधना विधायक अतुल प्रधान, बालियान खाप के प्रतिनिधि के तौर पर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान और गठवाला खाप के जिम्मेदार प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सोरम की सर्वखाप और सर्वजातीय पंचायत में शामिल हुए। मंच पर सम्मान से बैठाया गया।
ये भी पढ़ें-500 रुपये के नोट को लेकर सामने आई बड़ी खबर, आपको जरूर पढ़ना चाहिए
पहलवानेां की लड़ाई में हर कदम पर साथ
बैंसला खाप के प्रतिनिधि के तौर पर अतुल प्रधान ने अपने विचार रखें तो इसके बाद एक-एक कर सबको मंच पर बोलने का मौका दिया गया। गठबंधन के नेताओं ने सरकार को ललकारा और कहा कि वह पहलवानेां की लड़ाई में हर कदम पर साथ खड़े होकर चलेंगे। समाज जब आवाज देगा, वहीं पर हम भी साथ रहेंगे। किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं है। मंच से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की गूंज भी खूब सुनाई दी।