जुबिली न्यूज डेस्क
आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
चंद्रशेखर की पार्टी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। ऐसे में गोरखपुर की इस सीट पर मुकाबला कुछ दिलचस्प हो गया है। अब सबकी निगाहें समाजवादी पार्टी पर टिक गई हैं कि क्या पार्टी चंद्रशेखर का समर्थन करके योगी की राह मुश्किल करना चाहेगी?
गुरुवार को अखिलेश यादव से इसको लेकर सवाल किया गया लेकिन उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें : यूपी : कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को टिकट
यह भी पढ़ें : आजम ने सौंपी है 12 लोगों की लिस्ट, क्या अखिलेश देंगे टिकट ?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया कि क्या चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान किया है क्या सपा उन्हें समर्थन देगी? इस पर उन्होंने कहा, ”हमारी पार्टी में भी कई लोगों ने आवेदन किया है। आज भी एक परिवार मिलने आया था। पार्टी आगे तय करेगी हमें क्या करना है। पार्टी गोरखपुर यूनिट से पूछेगी कि हमें आगे क्या करना है।”
मालूम हो आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहले सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लडऩा चाहते थे। दोनों नेताओं के बीच कई बार बातचीत के बाद भी सीटों के मुद्दे पर बात नहीं बन पाई। जिसके बाद आजाद की पार्टी ने अकेले ही विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया।
आजाद समाज पार्टी ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ गोरखपुर सदर सीट पर उतारने का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर हुए वरुण गांधी
यह भी पढ़ें : CM योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर
इस सीट पर पांचवें चरण में तीन मार्च को मतदान होगा। इस सीट पर अभी भाजपा के अलावा किसी अन्य प्रमुख दल ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। बीजेपी ने इस सीट से मुख्यमंत्री योगी को अपना उम्मीदवार बनाया है।