जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में देश की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बात करो उत्तर प्रदेश की की जाए तो यहां पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। दोनों के बीच में गठबंधन हुआ है। वहीं अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है तो कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
इस बीच उत्तर प्रदेश में बड़ी खबर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट मिलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी से जुड़े लोगों की माने तो मेनका या फिर वरुण गांधी में से किसी एक टिकट देने पर विचार कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है बीजेपी वरुण गांधी का टिकट काट सकती है और मेनका गांधी को एक बार टिकट दिया जा सकता है।
ऐसी हालातो में वरुण गांधी को सपा टिकट दे सकती है। टिकट कटने की अटकलों के बीच यूपी में सपा-कांग्रेस अलायंस ने पीलीभीत सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है ऐसे में कयास लग रहे है कि वरुण गांधी को टिकट दिया जा सकता है। वरुण गांधी को लेकर अखिलेश यादव एक बड़ा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत अगर वरुण गांधी को बीजेपी टिकट नहीं देती है तो सपा से उनको उम्मीदवार बनाया जा सकता है।