Wednesday - 30 October 2024 - 7:58 AM

विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए मांगी माफी

जुबिली न्यूज डेस्क

ऑस्कर समारोह के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद मशहूर अभिनेता विल स्मिथ माफी मांगते हुए कहा कि उनका व्यवहार “अस्वीकार्य और अक्षम्य” था।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्मिथ ने लिखा, ”मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने सीमा लांघी और मैं गलत था। ”

अभिनेता का ये माफीनामा तब सामने आया है जब ऑस्कर फिल्म एकेडमी ने उनके बर्ताव की निंदा की और इस मामले में औपचारिक समीक्षा की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायक भिड़े, एक MLA घायल, 5 सस्पेंड

यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर घिरे केजरीवाल डैमेज कंट्रोल में जुटे

यह भी पढ़ें :  पंजाब में भगवंत मान सरकार घर-घर करेगी राशन डिलीवरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

सोमवार को ऑस्कर समारोह के मंच पर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, क्रिस ने कार्यक्रम के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर मजाक किया था।

क्रिस का मजाक करना स्मिथ को अच्छा नहीं लगा। मजाक उनकर स्मिथ मंच पर गए और क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया।

यह भी पढ़ें :   Oscars के मंच पर विल स्मिथ ने क्रिस को क्यों मारा मुक्का?

यह भी पढ़ें :   सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हिंदुओं को भी राज्य दे सकते हैं अल्पसंख्यक का दर्जा 

यह भी पढ़ें :    सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’

कॉमेडियन क्रिस रॉक ने दरअसल जेडा पिंकेट के छोटे बालों पर टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, “आई लव यू जेड। मैं जीआई जेन 2 देखने को बेसब्र हूं।”

जीआई जेन 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म थीं। इसमें मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री डेमी मूर ने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com