जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है। दरअसल सीट को लेकर ऐसे ही एक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं बैठने को लेकर झगड़ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खुद तो सीट पर आराम से बैठी है। इस दौरान उसका सामान बगल वाली सीट पर रखा नजर आ रहा है तभी एक एक महिला उसे जगह देने को कहती है तो वह साफ इनकार कर देती है. सीट पर बैठी महिला सामने खड़ी महिला से बोलती है, ‘हमारे पास सीट नहीं है सॉरी।
"Nhi jagh hai – bout jagh hai"
Female Version 🤣 pic.twitter.com/ePcJkHEAe8— Wellu (@Wellutwt) August 13, 2022
आपको जहां कही सटी दिखे बैठ जाइए। यह सुनकर सामने खड़ी महिला उसके ही बगल में बैठने लगती है तो पहली महिला कहती हैं, मेरे ऊपर मत बैठो कम से कमज् तो दूसरी महिला सीट को लेकर कहती है कि आप इसे रिजर्व नहीं कर सकते।
मैं कितनी दूर से आई हूं.’ तो पहली महिला कहती है, ‘आपको तो नहीं बिठालूंगी न मैं गोदी में। इसके बाद दोनों में जमकर बहस होती है और शिकायत करने की बात कहती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।