Thursday - 31 October 2024 - 1:30 PM

बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में एक बार फिर शराब को लेकर राजनीति तेज हो गई है। हाल में बिहार में शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। हालांकि बिहार में शराब बैन है लेकिन अब भी लोग खुलेआम शराब गटक रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। सरकार दावा करती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लेकिन हाल की घटनाओं ने सरकार की पोल जरूर खोल दी है।

अब ताजा मामला समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में तब देखने को मिला जब तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत की नींद सो गए है। इतना ही नहीं कुछ लोगों के बीमार होने की खबर है। बताया जा रहा है कि डर के मारे छुप कर इनका इलाज हो रहा है।

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, कहा-अपनी संपत्ति की रक्षा…

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में लॉकडाउन लगने के कयास पर क्या बोली सरकार?

जानकारी के मुताबिक सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में जमकर शराब पी थी और इसके बाद कुछ लोगों की मौत की खबर है। इतना ही नहीं मरने वालों का अंतिम संस्कार भी जल्दीबाजी में कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का हो रहा कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें :   हरिशंकर तिवारी के बेटों को मायावती ने बसपा से निकाला

हालांकि सदर अस्पताल में मरने वाले का पोस्टमार्टम कराया गया। तीसरे मृतक की लाश आने का देर शाम तक गांव में इंतजार किया जा रहा था। उधर मामले की जानकारी पुलिस को हो गई है और देर शाम डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो गांव पहुंच गए है और पूरे मामले की जांच में जुट गए है।

भले ही सरकार दावा करती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लेकिन फ़िलहाल लोग मन नहीं रहे और खुलेआम शराब पीते नज़र आ रहे है। बिहार पुलिस ने शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया लेकिन अब भी लोग आराम से शराब की खरीद-फरोख्त देखने को मिल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com