जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की सियासत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव एक बड़ा नाम है। दोनों ही नेता इस समय अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं।
ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों नेता किसी भी वक्त अपना पाला बदल सकते हैं। दोनों के बीजेपी में जाने की बात पहले भी सामने आती रही है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
खास बात ये हैं कि दोनों ही नेता पहले अखिलेश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे लेकिन चुनाव में मिली हार के बाद दोनों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
अब लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा दो साल से कम बचा है। ऐसे में बीजेपी से लेकर विपक्ष ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है। इस वजह से कई लोगों के पाला बदलने का खेल भी शुरू होगा। कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव और ओपी राजभर कोई ले सकते हैं। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात ही नहीं है. जिसे बीजेपी में शामिल होना है, वो पहले अपनी बात रखे। इसके बाद पार्टी विचार करेगी। यह फैसला आलाकमान को ही लेना है।’
ये भी पढ़ें-साई लखनऊ में खिलाड़ियों को मिली गुरू शिष्य परंपरा निभाने की सीख
ये भी पढ़ें-शराब घोटाले में CBI के बाद ED भी हुई एक्टिव, कई ठिकानों पर छापेमारी
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा, गले तक भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस आज महंगाई की बात कर रही है. कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार और महंगाई के लिए जिम्मेदार है. उसने देश का बहुत नुकसान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष पर ही करप्शन के आरोप हैं, जिसका वह जवाब नहीं दे रही हैं।