जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश में नई सरकार के लिए रविवार को वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि वहां पर लगातार हिंसा देखने को मिल रही है। ऐसे में वोटिंग के दौरान काफी तनाव देखने को मिल रहा है।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना की लगातार चौथी बार पीएम बनने का रास्ता साफ लग रहा है। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी पर भ्रष्टïाचार का आरोप लगा है। उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनको फिलहाल नजरबंद कर दिया गया है।
मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे खत्म हो जायेगा। चुनाव के नतीजे आठ जनवरी को आने की उम्मीद है।
वहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना को उम्मीद है वो एक बार फिर देश की बागडोर अपने हाथों में लेंगी और मतदान करने के बाद भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा किभारत की जमकर तारीफ की और कहा, ‘आपका हार्दिक स्वागत है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारा भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है। हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया।1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया। उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं। ‘
बता दें कि इस वक्त बांग्लादेश में हालात काफी खराब है और पिछले कई दिनों से वहां पर हिंसा देखने को मिल रही है। शनिवार को कम से कम 17 मतदान केंद्रों पर जमकर हिंसा हुई और आग लगा दिया गया है।
सुनामगंज, हबीगंज, तंगेल, शरीयतपुर, चट्टोग्राम, गाज़ीपुर, मैमनसिंह, नेट्रोकोना, खुलना और बरगुना जिलों में मतदान केंद्रों पर आग लगने लगने के बाद वहां की स्थिति और खराब हो गई और सूचना के बाद पुलिस वहां पर पहुंची है जबकि शुक्रवार को ढाका के पास एक यात्री ट्रेन में आगजनी की घटना में कम से कम चार लोगों की जिंदगी खत्म होने की खबर है।