जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के लिए कोई भी अच्छी खबर नहीं आई है। केंद्र में उसकी सत्ता जब से गई है तब से राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का है बुरा हाल है। लगातार चुनाव में मिलती हार ने कांग्रेस को तोडक़र रख दिया है।
हाल के दिनों में कई नेताओं ने कांग्रेस से किनारा करके बीजेपी का दामन थामा है। पिछले आठ महीनों की बात की जाये तो कांग्रेस के आठ बड़े चेहरों ने पंजे से अपना हाथ खींच लिया है।
लोकसभा चुनाव में अभी करीब-करीब दो साल का कम वक्त बचा है। लोक सभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ऐसे में एक बार सिंतबर में होने वाला पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी इस बार बड़ा बदलाव करने के मूड में है।
बीते कुछ दिनों कांग्रेस पार्टी को लेकर एक सवाल जहन में सबके हैैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा। राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हो सकते हैं, ये कयास बीते कुछ महीनों से लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने इस पर खुलकर बात नहीं की है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए बेहद कम दिन का वक्त बचा है। हालांकि राहुल गांधी के चुनाव लडऩे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है। 17 अक्टूबर को कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने की बात कही जा रही है। उधर ऐसी खबर आ रही कि कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ सकते है। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर उन्होंने खुलकर बात नहीं की है।
पीटीआई सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है लेकिन वह जल्द ही इस पर कोई फैसला ले सकते हैं।
थरूर ने आर्टिकल में लिखा है, “पार्टी को सीडब्ल्यूसी के सदस्य पद के लिए चुनाव का एलान करना चाहिए था। एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों को यह चुनने की अनुमति दी जानी चाहिए कि पार्टी के इन प्रमुख पदों पर कौन-कौन नेतृत्व करेगा।