Thursday - 14 November 2024 - 5:33 PM

क्या 11 जून को सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देंगे?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर रार देखने को मिल रहा है। उसका सबसे बड़ा कारण सचिन पायलट को लेकर एक अफवाह जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सचिन पायलट को लेकर कहा जा रहा है कि वो 11 जून को कांग्रेस से किनारा कर नई पार्टी का गठन करेंगे लेकिन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद राजस्थान कांग्रेस ने राहत सास ले सकता है।

अब सवाल है कि आखिर उनका ये बयान सचिन पायलट को लेकर क्या है। स्थाानीय मीडिया की माने तो राजस्थान में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार करार दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि सचिन पायलट का कांग्रेस छोडऩे का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा, हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं। दो नेताओं (गहलोत और पायलट) ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की है। हम सब मिलकर लड़ेंगे। 11 जून को लेकर उन्होंने कहा कि हर साल 11 जून को हम सभी राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं। वह एक किसान नेता थे। हर साल एक शोक सभा आयोजित की जाती है और इस साल भी ऐसा ही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पायलट के दूसरी पार्टी बनाने की अटकलें निराधार हैं।

बता दे कि साल 2023 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। दरअसल ये साल भारतीय राजनीति के लिए बेहद खास है। कई राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। इसके बाद लोकसभा चुनाव की भी उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी।

इस वजह से राजनीतिक दलों के लिए ये साल काफी अहम होने जा रहा है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने राज्यों के चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

इतना ही नहीं दोनों पार्टी अपने-अपने हिसाब से नई रणनीति पर काम कर रही है। हाल में कांग्रेस के दो राज्यों में सरकार बनी है।

हिमाचल प्रदेश के बाद कांग्रेस ने कर्नाट्रक में अच्छा प्रदर्शन किया और वहां पर अपनी सरकार बना डाली। कांग्रेस को अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ से काफी उम्मीदें क्योंकि दोनों जगह पर उसकी सरकार है। दोनों ही राज्यों में इसी साल चुनाव होना है।

कांग्रेस के लिए राजस्थान काफी अहम है क्योंकि वहां पर गहलोत और पायलट के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा था लेकिन अब जो खबर आ रही है वो कांग्रेस को बड़ी राहत देने वाली थी । दरअसल बरसों से चली आ रही है सचिन पायलट और सीएम गहलोत की रार को अब खत्म करने के लिए कांग्रेस ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच टकराव खत्म हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com