- इस सीजन में पहली बार रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे है
- MI vs KKR के मैच में रोहित को प्लेइंग-11 में नहीं मिली थी जगह,
- रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे
सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। एलएसजी और एमआई ने तीन-तीन मैच खेले हैं, जिसमें दोनों को दो में हार और एक में जीत मिली है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों के लिए अहम हो सकता है।
क्या रोहित को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया है। हालांकि, उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। तीन मैचों में उन्होंने मात्र 21 रन बनाए हैं, जिसमें एक मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। इस वजह से बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई इंडियंस अगले मैच में उन्हें अंतिम एकादश में रखेगी या फिर एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारेगी?
अगर रोहित शर्मा को प्लेइंग XI से बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह विल जैक्स को ओपनर के रूप में उतारा जा सकता है। इसके अलावा, नमन धीर और कृष्णन श्रीजीत भी टॉप ऑर्डर में विकल्प के रूप में मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस का रुख और पोलार्ड का बयान
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने साफ किया है कि टीम प्रबंधन रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि इस मैच में उनके बल्ले से रन निकलेंगे।
इकाना स्टेडियम में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा ने इकाना स्टेडियम में दो आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनका औसत 20.50 और स्ट्राइक रेट 126.04 रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन है। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए हैं।
हालांकि, इकाना में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अब तक खास नहीं रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वह इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते हैं या नहीं।